जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत खोटाल पाल में विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया

जिसमें डीलिस्टिंग अनुसूचित जनजाति से बाहर करना जो आदिवासी ईसाई बन चुका है ऐसे लोगों को अनुसूची से बाहर करना इस विषय पर विचार किया गया है आगामी 15 मई को जगदलपुर में विशाल जनजाति सम्मेलन का आयोजन होना है इस विषय पर भी चर्चा हुई बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष महेश कश्यप फरीश बेसरा जितेंद्र पानी ग्राही चाल की पुजारी खोटला पाल सरपंच मुरिया समाज अध्यक्ष दिवाकर कश्यप पाकलू राम लीलाधर जी हलदर दुलभ बंसी कश्यप सुनीता पुरन श्यामलाल संपत कल्याण आश्रम जिला अध्यक्ष महेंद्र कश्यप जिला संगठन मंत्री बाल सायनेताम तथा ग्राम के और आसपास के सभी आदिवासी बंधु उपस्थित थे जनजाति सुरक्षा मंच विकासखंड बकावंड हेतु विकासखंड संयोजक अमर भारती सह संयोजक रवि भाई नियुक्त हुए हैं
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट*****