अजीत जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष टिंकु देवांगन ने प्रदेश वासियो को विश्व पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं

डोंगरगांव : अजीत जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष टिंकु देवांगन
ने प्रदेश वासियो को विश्वपर्यावरण दिवस की दी हैं उन्होने अपने सदेश में कहा है कि हर साल हम 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते है यह दिन मानव और प्रकृति के बेतरतीब दोहन ने पर्यावरण के साथ- साथ जीवन के लिए भी सकट पैदा कर दिया है अब समय है कि अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हम सजीदगी से पर्यावरण को बचाने की दिशा में सोचो और काम करे अन्यथा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा मिलना भी दुष्कर हो जाएगा श्री देवांगन ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पृथवी अनमोल हैं तथा स्लोगन प्रकृति संग सतुंलन बनाये हैं इसका मकसद जीवन शैली और औधोगिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों का प्राकृति के साथ सामंजस्य बनाएं रखना है उन्होने कहा कि लॉक डाउन का एक सकारात्मक पक्ष विश्व पर्यावरण में गिरावट के रूप में हमने देखा है अब जरूरत है कि हम आत्म आंकलन करे और पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग दे और जगलो को बचाए रखने के लिए लगातार वृक्षारोपण जरूरी है




