नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विश्व साइकल दिवस का आयोजन

अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव श्री देवेश सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक एन. वाय. वी. राहुल देव खोब्रागड़े जी के मार्गदर्शन में आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम - केशला ,पोस्ट अम्बागढ़ चौकी के युवा/ युवती मंडल के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के समस्त युवा युवती के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला ।कार्यक्रम के मुख्य अथिति ग्राम के पटेल श्री फगुराम साहू , उतरा बाई चन्दवंशी ,(सरपंच )विशेष अतिथि - श्री सीताराम साहू (सचिव )अन्य अतिथिगण - श्री तिलक चंद्रवंशी (उपसरपंच) उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के द्वारा रुमाल दिखा कर साइकिल रैली प्रारंभ किया गया जो कि ग्राम के समस्त गलियों में रैली घूमती हुई मेरेगांव से होते हुए पुनः निजनिवास की ओर मुड़ी व कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को स्वल्पहर वितरण कर किया गया ।रैली के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को साइकिल दिवस कि जानकारी एवं इसके हेतु जागरूक करना था ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्रतुंड युवा मंडल के अध्यक्ष ,टिकेश्वर साहू ( अध्यक्ष)
चन्द्रेश देवांगन ( उपाध्यक्ष)
भोलाराम साहू ( सचीव)
कन्हैया लाल (सहसचीव)
शिव साहू (कोषाध्यक्ष)
नन्दकुमार
इन्द्रसाहू
विजय साहू
गोपाल साहू
विनोद पन्द्रो
सोमेश धनकर
आर्यन कोमरे
मिथलेश साहू
कमलेश साहू
हिरामन दिपेश
डोमन मंडावी
सूरजमंडावी
यूवराज मंडावी
चेतन धनकर
मनीष साहू
संतराम देवांगन
मिलन पन्द्रो ,पुष्पेंद्र , अश्वन पटेल एवं समस्त युवाओं का विशेष सहयोग रहा ।
ब्लॉक एन वाई (अम्बागढ़ चौकी)
राहुल देव खोब्रागडे



देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट****