टी. एस. सिह देव का रायगढ़ आगमन पर उनसे सौजन्य मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिए -अरुणा मेश्राम


स्वास्थय मंत्री श्री बाबा टी,एस,सिंह देव के रायगढ़ आगमन पर इंटक के जिलाध्यक्ष अरुणा मेश्राम ग्रामीण ,पूर्व जिला अध्यक्ष बरखा सिंह, संजुक्ता ,रेखा, राधा, कमला पटेल, केवड़ा बाई ओर अन्य कार्यकर्ता सौजन्य मुलाकात कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किए

हमारे द्वारा उनको हमारे कार्य की रूपरेखा के बारे मे अवगत कराये तत्पश्चात हमारे बातों को सुनकर हमको आश्वस्त किए और आगे अच्छे से कार्य करने की बात की महिला कार्यकर्ता भारी उत्साहित रही हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यो की भारी प्रशंसा की

