कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी-आयबांधा में प्रभारी डॉ नीरेंद्र साहू ने बैठक लिया।

स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत प्रदेश भाजपा ने संगठन विस्तारक योजना के अंतर्गत जिसमें मंडल-कुमरदा के सीताकसा शक्तिकेंद्र के ग्राम-आयबांधा में प्रभारी डॉ नीरेंद्र साहू ने बैठक लिया।
जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता दयालदास साहू,सहप्रभारी भुवन साहू, डॉ प्रशांत मंडल, कौशल चंद्रवंशी, मदनलाल साहू,अंजोर सिंह विश्वकर्मा,महेश्वर साहू सहित बुथ अध्यक्ष, पन्ना प्रभारी उपस्थित हुए.


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***