छग में बिजली कटौती की सरकार: डिकेश साहू

डोंगरगांव।देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट* बिजली की समस्या प्रदेश में मानो आम बात हो गई है। आए दिन किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है। इस घटना से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए डिकेश साहू पार्षद एवं महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा ने कनिष्ठ अभियंता विद्युत कंपनी डोंगरगांव को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र चाहे नगर के वार्ड हो या ग्रामीण क्षेत्रों में समय बेसमय एवं रात्रि 12:00 बजे के बाद भी अकारण विद्युत कटौती कर दी जाती है जिससे भरी गर्मी में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार को आड़े हाथ लेते हुए डिकेश साहू ने कहा कि जब से सरकार सत्ता में है हमेशा बिजली गुल हो रही है। छग में बिजली कटौती की सरकार हो गई है। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को कहा कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाए एवं ग्राम तथा शहर के वार्डों में विद्युत व्यवस्था को अबाधित किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद डिकेश साहू , जीतेंद्र गुप्ता , सुरेश गुप्ता,संजय यादव, राजू राजपुत,भीम राजपुत, बबलू राजपुत सहित नगर के गणमान्य लोग उस्थित हुए।

