ग्राम मेढा मे जिला सहकारी बैंक का किया उद्घाटन

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव माननीय नवाज भाई जी द्वारा डोगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मेढा में नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नवाज भाई अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अध्यक्षता श्रीमती प्रभा साहू जी जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सीओ जिला सहकारी बैंक सुनील वर्मा सर जी नाबार्ड के अधिकारी एवं जिला सहकारी बैंक लाल बहादुर नगर के सभी अधिकारी डोगरगढ़ जिला सहकारी बैंक के सभी अधिकारी सरपंच रोहित मंडावी गांव की गणमान्य नागरिकों एवं आसपास के अट्ठारह गांव के किसानों एवं सोसायटी प्रबंधक तथा मुड़पार कोलिहापुरी रंग कठेरा सोसाइटी अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में आसपास के किसान भाइयों की उपस्थिति रही








