बुद्ध विहार कया घाट में दीप प्रज्वलित कर बुद्ध पूर्णिमा मनाया गया **

अरुणा मेश्राम इंटक ग्रामीण जिलाध्यक्ष के प्रयास से बहुत हर्ष उल्लास के साथ बुद्धपूर्णिमा मनाया गया, हमारे बुध विहार कया घाट में दीप प्रज्वलित किया गया। एवं प्रसाद वितरण किया गया, इंटक के जिलाध्यक्ष अरुणा मेश्राम का इस कार्यक्रम मे विशेष योगदान रहा, इस कार्यक्रम मे अनु गजभिए सुनीता कंचन वर्षा रोशनी और अन्य महार समाज के लोग उपस्थित रहे

