छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ।
आरोपी को गिर0 कर जेल भेजा गय ।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**थाना डोंगरगांव पुलिस –
आज दिनांक 15.05.2022 को प्रार्थिया ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि वह दिनांक 15.05.22 को ग्राम आसरा के भर्रीखार के खेत मे शीला बिनने खेत गई थी तभी दोपहर 3.00 बजे ग्राम आसरा का विजय गोंड़ पिता परदेशी गोंड़ प्रार्थिया के पास आया और हाथ बांह को बेईज्जती करने के बुरी नियत से पकड़ा लिया पीड़िता किसी तरह से विजय गोंड़ से हाथ छुड़ा कर भागी है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 224/22 धारा 354 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो की दी गई । मामला गंभीर प्रवृत्ती का होने से आरोपी की 24 घंटा की भीतर शीघ्र गिर0 हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर , के नेतृत्व में आरोपी के फरार होने के पूर्व मौके पर पहुचकर आरोपी विजय गोंड पिता परदेशीराम गोंड़,उम्र-35-40 साल,ग्राम आसरा,थाना-डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकड़ा गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिर0 का ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा ।