24 घण्टे डोंगरगांव नगर व थाना क्षेत्रार्गत ग्राम “त्रिनेत्रम” के नजरो मे रहेगी,

उत्तम देवांगन डोंगरगांव
त्रिनेत्रम महोत्सव वर्ष – 2022


अपराध पर रोकथाम के लिय कारगर उपाय – आयुक्त कांवरे,

ट्रीपल “पी” मोड पर जनधन की सुरक्षा स्थापित “त्रिनेत्रम लोकार्पण”
“त्रिनेत्रम” से आदतन अपराधियों मे पैदा हुई डर
त्रिनेत्रम संचालन समिति द्वारा 50 लाखा रूपये सहयोग राशि जमा
त्रिनेत्रम समिति द्वारा लिये गये 70 मीटिंग
थाना डोंगरगांव मे पदभार ग्रहण करते ही पहले दिन से अनवरत रूप से थाना डोंगरगावं के सभी वर्ग,ग्राम पचायत,नगरवासीयो, सभी समुहो –महिला समुह,सरपंच संघ,व्यापारी संघ,कोटवार संघ एवं अन्य सामाजिक सेवा समुहो,सभी प्रसाशनिक अधिकारीयों से थाना डोंगरगांव मे कई बैठक किया गया एवं नगर ,ग्राम पंचायतो की समस्याओं को सुनकर,उनसे समस्याओ का निराकरण की पहल सुझा कर,सभी संघ,समुहो, व अध्यक्षो,उपाध्क्षक को एक पहल के रूप मे नगर डोंगरगांव व क्षेत्रार्गत ग्रामों मे सीसीटीवी कैमरा लगाकर जनधन सुरक्षा,महिलाओं की अस्मिता,व अपराध गतिविधियों मे अंकुश लगाने हेतू “त्रिनेत्रम” नामक अभियान सुझाया जिसमे सभी ने भरसक प्रयास किया और थाना डोंगरगांव मे केद्रीय नियंत्रक कक्ष प्रदाय कर “त्रिनेत्रम संचालन समिति” अस्तित्व मे आई ।


प्रशिक्षू अधीक्षक की पहल पर प्रथम चरण मे पुरे नगर सहित थाना डोंगरगांव क्षेत्र के 10 ग्रामों मे लगाये गए है अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे :-
डोंगरगांव मे नगर मे शनिवार को “त्रिनेत्रम अभियान” के प्रथम चरण का लोकार्पण भव्य समारोह मे संपन्न हुआ दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे व पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के सानिध्य मे संपन्न हुआ, बता दे कि “त्रिनेत्रम अभियान “ के अंतर्गत डोंगरगांव नगर व थाना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्रामों मे आधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है जिसका नियत्रंण कक्ष थाना डोंगरगावं मे जन सहयोग से बनाये गये कंट्रोल मे स्थापित किया गया, है लोकार्पण समारोह के अवसर पर आयुक्त श्री कांवरे ने कहा कि नगर पंचायत डोंगरगांव विभिन्न ग्राम पंचायतो व व्यापारी संघ व आमजनो का सहयोग सराहनीय रहा, उन्होने प्रशिक्षु आईपीएस मंयक गुर्जर के पहल का स्वागत करते हुये इसे कम्युनिटी पुलिसिंग का बेस्ट उदाहरण बताया,


इस अवसर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने “त्रिनेत्रम” व थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस अभियान से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगेगा साथ ही आमजनों मे सुरक्षा का भाव जागृत होगा । वही नगर पंचायत व त्रिनेत्रम संचालन समिति की अध्यक्ष हीराभाई ने कहा कि यह सभी के प्रयास व श्री मयंक गुर्जर के पहल से संभव हो पाया है उन्होने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा मे व्यापारी संघ की भुमिका को सराह है इस अवसर वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश गांधी,व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामकिसन महेश्वरी, अति0पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, जयप्रकाश बढ़ई,सीएसपी श्री गौरव राय आईपीएस एसडीओपी अर्जुन कुर्रे, सर्व सामाज के प्रतिनिधी पुलिस परिवार, उपाध्यक्ष ललित लोढ़, एडरमेन देशराज जैन, खालिदहसन, चंद्रशेखर उईके, पार्षदगण- किशोर बोहरा, सिद्दीक बड़गुजर, डिकेश साहू, अशोक मालेकर, प्र‍ियंक जैन, मोमिन पटेल, साधना मंडलोई, सहित गणमान्य नागरिक ,पार्षदगण, सरपंच सहित ,महिलाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन प्रेम गोस्वामी द्वारा किया गया ,
क्या है “त्रिनेत्रम” ? –
जिस त्रिनेत्रम अभियान की चर्चा इन दिनो पुरे जिले प्रदेश व खासतौर पर पुलिस महकमों मे है दरअसल यह जिले प्रदेश अपितु देश मे पहली बार हुआ है जिसमे पुलिस की पहल पर नगर पंचायत, ग्राम पंचायत,आमजन व व्यापारियों अपने निधी व जन सहयोग से थाना क्षेत्र जिसमे डोंगरगांव नगर व ग्राम पंचायत शामिल है मे सीसीटीवी कैमरा की स्थापना कर उसका कंट्रोल थाना भवन को दिया है । इसकी पहल प्रशिक्षू आईपीएस मंयक गुर्जर ने की जिसे जनप्रतिनिधीयों व आमजनों ने स्वीकारा और इसमे सहयोग किया इस संदर्भ मे श्री गुर्जर ने बताया कि अब तक शहरों को ही स्मार्ट सिटी बनाने की बात होती है परंतू हम सभी ने स्मार्ट विलेज के कांसेप्ट पर कार्य किया और सबसे आमजनों के जनधन व महिलाओं के अस्मिता की रक्षा के लिये नगर व विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की स्थापना कर उसका एक केंद्रीय नियत्रंण कक्ष जिसे डोंगरगांव थाने मे जन सहयोग से स्थापित किया गया,इसमे दिया गया सीमित बल मे बेहतर सुरक्षा की जा सकती है श्री गुर्जर के सकल व्यापारी संघ ने उठाया है जो त्रिनेत्रम संचालन समिति के माध्यम से करेंगे
महोत्सव के रूप मे मनाया लोकार्पण समारोह :-
यह अवसर पहली बार देखने मिला जब आमनागरिकों और पुलिस के मध्य प्रगाढ़ संबंध दिखाई शनिवार को आयोजित लोकार्पण समारोह को त्रिनेत्रम महोत्सव का नाम दिया गया,जिसमे सुबह आमनागरिकों महिलाओ , व बच्चों ने नशा मुक्ति के लिये चलाऐ जा रहे निताज कार्यक्रम अंतर्गत रैली निकालकर नशामुक्ति का संदेश दिया व महिलाओं व बच्चो द्वारा विभिन्न विधाओं व खेलकुद मे स्पर्धा के बहाने संगठित होकर नगर आए इसी क्रम मे थाना परिसर मे वृहद स्वास्थ व ड्रायविंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग चार हजार आवेदकों ने लर्निंग लायसेंस हेतू अपना पंजीयन कराया वही चार सौ से अधिक के लाभार्थियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया साथ ही कोरोना वैक्सीन के डोज मे शिवरि मे लगाये गये । श्री गुर्जर ने बताया कि ट्रीपल “पी”मोड पर इस अभियान को चलाया गया है इसमे प्रथम “पी” पंचायत जिसमे नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया , द्वितीय “पी” पब्लिक जिसमे आमजनों व व्यापारी व तृतीय “पी” मे पुलिस का है ।
आयोजन के द्वितीय सत्र के लिये थाना परिसर मे भव्य मंच व दर्शक दीर्घा का निर्माण किया गया था जहां अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त किये तथा स्कुली बच्चो के सांसकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की वही पुरे आयोजन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई साथ ही आमजनों ने नियंत्रण कक्ष व थाना भवन के साज सज्जा का अवलोकन किया गया
आपको बता दे कि त्रिनेत्रम अभियान के प्रथम चरण मे नगर सहित 10 ग्राम पंचायतों मे सीसीटीवी लग चुके है जबकि द्वितीय चरण यह संख्या बढकर 40 हो जागी जो डोंगरगांव स्थित नियंत्रण कक्ष से सीधे जुडें रहेंगे ।


वही इस अभियान के सहभागिता के लिये नगर पंचायत डोंगरगांव विभिन्न ग्राम पंचायतों सकल व्यापारी संघ को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । जबकि व्यापारी संघ व आम नागरिकों ने प्रशिक्षु आईपीएस मंयक गुर्जर को इस अभियान के प्रेणता व उनके अविस्मरणीय योगदान के लिये सम्मानित किया ।
प्रतिभाए हुई सम्मानित :- त्रिनेत्रम महोत्सव के दौरान आयोजन समिति के द्वारा त्रिनेत्रम सर्व समाज छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पुरे ब्लाक मे कक्षा 12 ‘वी’ व 10 ‘वी’ मे प्रथम स्थान पाने वाले कु0 कशिश साहू तथा कुमारी वैशाली को छात्रवृत्ति सहित स्मृति चिन्ह प्रदान किया वही खेलकुद कर प्रतिभा सम्मान मे राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर तीरंदाजी तथा रोलर बाल मे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी स्पोटर्स कीट देकर सम्मानित किया गया ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button