डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्राम कुमर्दा से साप्ताहिक निजात कार्यक्रम की शुरूवात की गई ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, निरी0 राजेश साहू, के नेतृत्व में आज दिनांक 14.05.2022 को सप्ताहित निजात कार्यक्रम की शुरूवात ग्राम कुमर्दा मे की गई ।

कार्यक्रम मे श्रीमती फुलबासन यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया साथ ही ऑनलाईन सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया ।

क्रार्यक्रम के दौरान नारियो को समाज सुधार का मुख्य हिस्सा माना जाता है । महिलाये है जो एक स्वस्थ , सुन्दर समाज की निमार्ण कर सकती है, हमे नारी शक्ति को पहचानी है और समाज एवं परिवार की बुरियो को खत्म करने में मुख्य योगदान देनी होगी । आज महिलाये सभी वर्गो में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है हमे एक जुट होकर परिवार एंव समाज सुरक्षा करनी होगी और हमारे परिवार को नशा मुक्त करना होगा जिससे हमारे परिवार, समाज, देश नशा मुक्त भारत हो सके ।

साथ ही महिलाओ के उपर हो रहे अत्याचार , शोषण , अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो को सजा दिलाने के लिए सभी महिलाओ को अभिव्यक्ति एप्स डाउनलोड कराकर उसके उपयोग एंव नारी सुरक्षा की एक साधन बताया । जिससे बिना किसी डर भाव से कम्पलेन कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सके ।

पहल कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 14.05.2022 शासकीय महा विद्यालय डोंगरगांव में छात्र- छात्राओं को कैरियर सम्बन्धी गाईड लाईन दी गई । लगभग 300-400 छात्र- छात्राए उपस्थित रहे।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, निरी0 राजेश साहू, के नेतृत्व में आज दिनांक 14.05.2022 को पहल कार्यक्रम के दौरान उप निरी0 प्रदीप कंवर द्वार छात्र-छात्राओ को गाईड लाईन करते हुए उप निरी0 की भर्ती प्रक्रिया को समझाया गया एंव तैयारी की विभिन्न तरिको समझाते हुए योजनाबद्ध तरिके से हम किसी भी परीक्षा को सफल बना सकते है जानकारी दिया गया ।

डोंगरगांव शासकीय महा विद्यालय डोंगरगांव मे छात्र- छात्राओ को गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया साथ ही ऑनलाईन सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया

साथ ही भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर ने छात्र छात्राओं को ,पी0एस0सी0 सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बंध में अपने व्याख्यान में महत्वपूर्ण जानकारी दी, अन्य विषयों पर चर्चा करते हुये उनके बेहतर भविष्य के लिए टिप्स भी दिए ,इस अवसर पर कई छात्र छात्राओं ने उनसे पढ़ाई एवम बेहतर कैरियर सम्बन्धी सवाल भी किये जिसका उन्होंने सहज एवम सटीक जवाब देकर समाधान किया।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*****




