बारबर एशोसिएशन ने मनाया माता का जनमोत्स्व
इंदौर बारबर एशोसिएशन रजि 90 के कार्यकारिणी एवं सदस्यों द्वारा द्वारा माँ नारायणी जन्मोत्सव के उपलक्ष में शहर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रातः 9:00 राजा बाटी गोट द्वारा किए गए महिम्नः श्री शिव अभिषेक की सुचारू व्यवस्था कार्यकारणी द्वारा सम्भाली गई।,
सन्ध्या कालीन सैन युवा संगठन के तत्वाधान में निकलने वाले चल समारोह में एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष अनुसार छाछ, वितरण एवम मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संत श्री दादू महाराज ,संत श्री कानु नागोवा, श्री मनीष जी सेन पार्षद देवास, विगत 15 वर्षों से सफलतम मां नारायणी का चल समारोह निकालने वाले श्री जगदीश प्रसाद जी सेन सैन युवा संगठन अध्यक्ष, एवं श्री संतोष जी सालुंके, को साफा पहनाकर सम्मान किया गया। एसोसिएशन द्वारा शहर के सेलून संचालन कर्ता सर्वाधिक युवाओं के साथ चल समारोह में सम्मिलित होकर ढोल पर नृत्य कर जुलूस में सभी का उत्साह वर्धन किया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर।
सभार🙏🙏
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन