राष्ट्रीय लोधी लोधा लोध समाज के अध्यक्ष श्री विपिन डेविड वर्मा जी व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आनंद सिंह लोधी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार उत्तराखंड में संपन्न हुआ।


👉 जिसमें देश भर से गुजरात, राजस्थान, छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,तेलंगना,दिल्ली ,झारखंड,महाराष्ट्र , जैसे तेरह राज्यो से लोधी समाज ने हिस्सा लिया । साथ मे जितेंद्र सिंह लोधी जी दिल्ली को राष्ट्रीय लोधी समाज के महासचिव बनने पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज ने हार्दिक बधाई दी ।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री कामलेश्वर वर्मा जी के निर्देशनुशार हरिद्वार के लिए प्रदेश पदाधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ के मनसा अनुरूप अधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारियों को एकता का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ी पहनावा धोती कुर्ता गमछा सभी पदाधिकारियों को पहनने की अनिवार्यता देते हुए पूरे राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरान्वित किया जिसके लिए प्रदेश के अध्यक्ष श्री कमलेश्वर वर्मा जी युवा अध्यक्ष श्री मूलचंद लोधी जी जुझारू एवं कर्मठ कार्यकारिणी महिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक जी सहित छत्तीसगढ़ से सम्मिलित हुए समस्त पदाधिकारियों श्री गोवेन्द पटेल जी युवा अध्यक्ष( बेमेतरा )प्रदेश युवा संगठन मंत्री श्री अशोक वर्मा जिला युवा लोधी समाज के समाज के महासचिव लोधी लोकेश वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष डॉ.संजय वर्मा ,डोंगरगढ़ सर्किल सचिव रामचरण वर्मा ,घुमका सर्किल अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वर्मा ,दुर्ग- भिलाई के अध्यक्ष उत्तम चंदेल जी ,सचिव सुमन वर्मा ,अशोक वर्मा ,रामवतार ,मनी राम वर्मा ,शिवप्रसाद वर्मा (प्रचार सचिव डोंगरगढ़)जिला युवा लोधी समाज के कार्यकारिणी सोनू वर्मा ,मकुंदी वर्मा, मनोज वर्मा,दिनेश वर्मा ,पारस वर्मा,सर्किल डोंगरगॉव उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,प्रधान एनेश्वर वर्मा ,शिवकुमार वर्मा ,भागचंद वर्मा ने इस अधिवेशन में भाग लिया ।👇

📞अलकेश उजवने की रिपोर्ट✒