अब पूरा छग एक हो गया है : हिमांचल प्रसाद

हाईकोर्ट ने किया स्थानीय भर्ती को रद्द

राजनांदगांव। सरगुजा एवं बस्तर संभाग में स्थानीय भर्ती का मामला है कोर्ट ने रद्द कर दिया है ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के प्रांतीय प्रवक्ता हिमांचल प्रसाद ने अपने भावुक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अब पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश एक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय भर्ती से ऐसा लगता था कि सरगुजा बस्तर संभाग के साथ पूरे प्रदेश के सापेक्ष अलग व्यवहार किया जा रहा है लेकिन अब सब ठीक हो गया है।
विदित हो कि हाई कोर्ट बिलासपुर में सरगुजा एवं बस्तर संभाग में स्थानीय भर्ती करने के लिए फाइल पेश किया गया था। जिसके कई सुनवाई के बाद अंततः हाईकोर्ट ने मामले को निरस कर दिया है। इससे यह साफ हो गया है की इन संभागों में स्थानीय भर्ती नहीं होगी। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता हिमांचल प्रसाद ने कहा कि कोर्ट के इस निर्णय से पिछड़े संभागीय क्षेत्रों में भी अच्छे स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति होने का रास्ता साफ हो गया है। यह स्पष्ट है कि कोर्ट के इस निर्णय के आधार पर आने वाली सभी भर्तियों पर पूरे प्रदेश में सेवा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।




