शास.उच्च.माध्य.शाला.खुज्जी में निःशुल्क सरस्वती सायकल का वितरण किया गया।


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट** दिनाँक 09.05.2022 को शास.उच्च.माध्य.शाला.खुज्जी में निःशुल्क सरस्वती सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माननीय श्री सुयश नाहटा जी,सरपंच श्रीमती सोनाली पंसारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री अनिल पंसारी, जी अजय पंसारी एवं एस. एम. डी. सी. सदस्य श्री वसीम खान, श्रीमती रेखा बोरकर, प्रभारी प्राचार्य श्री गुमान साहू सहित शाला के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
जनपद उपाध्यक्ष श्री सुयश नाहटाजी ने छात्राओं को शासन के इस महती योजना के बारे में बताया तथा छात्राओं को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अभाव के कारण कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए आज शासन छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश के साथ-साथ निशुल्क साइकिल भी प्रदान कर रही है, ताकि छात्राओं को शाला आने में कोई परेशानी ना हो।