खदानों से होने वाली कोयले की चोरी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है

कोरबा। कोरबा जिले के खदानों से होने वाली कोयले की चोरी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। कोयलांचल इलाके की थाना– चौकी पुलिस द्वारा पिछले एक माह के भीतर सैकड़ों टन चोरी का कोयला जब्त किया गया है। वही डीजल चोरों पर भी कार्रवाई की गई है। वही इन दिनों कोयला खदान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे खदान के मुहाने पर बड़े पैमाने पर कोयले का स्टॉक है। जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए बोरे ने भरकर ले जाया जा रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के दिनों में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी की कमी हो जाती है जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि जरूरत के अनुसार कोयला निकला कर घर ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दीपका खदान का है। हर रोज आस–पास के ग्रामीण बड़ी तादात में यहा पहुंचते है और बेरोकटोक कोयला लेकर निकल जाते है। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इसे कोयले की चोरी नहीं कहा जा सकता है। ये सिलसिला सालो से चला आ रहा है। सुरक्षा गार्ड के सामने से लोग ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए बोरी में भरकर कोयला ले जाते है। बहरहाल ये वीडियो में कोयला चोर नहीं बल्कि स्थानीय गरीब ग्रामीण नजर आ रहे है जो गैस का उपयोग कर पाने में सक्षम नहीं है।