मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी खाकर मजदूरों का सम्मान — डिकेश साहू

मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी खाकर मजदूरों को सम्मान देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के व्यक्तव्य पर संज्ञान लेते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री डिकेश साहू पार्षद ने कहा कि सरकार ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए सिर्फ दिखावे का काम कर रही है। राज्य सरकार ने ढंग की कोई भी योजना मजदूरों के हित में नहीं लागू किया है। वहीं पढ़े लिखे नौजवानों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि अब हालात ऐसी आ गई है कि कॉलेज एवं प्रोफेसनल स्तर तक के पढ़ाई किए हुए युवा मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। युवाओं को रोजगार देना, बेरोजगारी भत्ता देना आदि किए गए घोषणाएं सिर्फ युवाओं का मज़ाक बनाने के लिए किया गया था।
स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू के कार्यप्रणाली पर बात रखते हुए महामंत्री डिकेश साहू ने कहा कि सत्ता के लालच में और हाईकमान को खुश करने के लिए मजदूरों एवम शिक्षित बेरोजगारों के वास्तविक स्थिति के बारे में बात रखने में विधायक ने कभी भी ढंग का प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ बोरे बासी खाने से मजदूरों को सम्मान नहीं दिया जा सकता जबकि उनके आर्थिक व सामाजिक स्थितियों में सुधार कर किया जा सकता है।