मोहला में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न

मोहला के 9 परीक्षा केन्द्रों में 1401 बच्चो ने दिया नवोदय चयन परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं का आयोजन मोहला के 9 परीक्षा केंद्रों में हुआ। बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि नवोदय चयन परीक्षा 6वी के लिए मोहला के 1551 बच्चो का पंजीयन हुआ था। निर्धारित 9 परीक्षा केन्द्रों में 1401 बच्चे चयन परीक्षा में उपस्थित हुए। इस बार परीक्षार्थी की संख्या अधिक होने पर परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष में राजनांदगांव ऐसा जिला है जहाँ नवोदय चयन परीक्षा हेतु सर्वाधिक संख्या में पंजीयन हुआ है। जिले की एकमात्र नवोदय विद्यालय में उपलब्ध 80 सीट के लिए इस बार 25 हजार बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया। पूरे राजनांदगांव जिले में 114 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर व नवोदय प्राचार्य रूपेंद्र सिंह, उपप्राचार्य संजय मंडल, अनिल पॉल, अशोक बिसेन के निर्देशन में चयन परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मोहला में रेंगाकठेरा, गोटाटोला, केवटटोला और मोहला में केन्द्र बनाया गया था। चयन परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मोहला में शिखर कोचिंग के माध्यम से सभी संकुल समन्वयकों ने बच्चो को अभ्यास कराया था। ज्ञात हो कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए मोहला के बच्चो को एक प्लेटफॉर्म देने के मामले में मोहला अलग पहचान बना रहा है। मोहला के ऐसे प्रयासों की सराहना विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, संजय जैन व एपीसी सतीश ब्यौहरे ने की है।