गौण खनिज की राशि जारी नहीं किए जाने के संबंध में : ग्रामीण मिले कलेक्टर से


कोरबा जनपद पंचायत पौड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना में गिट्टी, पत्थर खनन कर परिवहन का कार्य कैंप लगाकर डी.बी.एल. कंपनी द्वारा वर्ष 2021 से किया जा रहा है, परंतु आज 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत को प्राप्त होने वाली गौण खनिज की राशि आज तक पंचायत को जारी नहीं किया गया। इस विषय हेतु ग्राम पंचायत कोनकोना की सरपंच अमिता राज, उप सरपंच, सचिव तथा पंचायत के ग्रामीण कलेक्टर से मिलकर पंचायत को दिए जाने वाले राशि भुगतान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया।




