दीदी कंचन, दीदी रमा सेन का सम्मान दिल्ली में


दिल्ली- पिछले दिनों देश की राजधानी में सैन समाज पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर शोध संस्था द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें समाज की महिलाओं का स्वागत किया गया है। एवं महिलाओं को सम्मान भी दिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न प्रदेशों में समाज संघठन को आगे बढ़ाने में जो समाज के लोग सेवा दे रहे है ऐसे लोगो को सम्मानित किया गया है। जिसमें राजस्थान जन सहयोग सैन समाज संघठन भारत की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी सेन जयपुर एवं श्रीमती कंचन देवी सेन पुष्कर भी दिल्ली पहुँची थी। इन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आये समाज के बंधुओ से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय पद अधिकारियों के द्वारा दीदी कंचन सेन, दीदी रमा देवी सेन को शॉल व मोमेंटो भेट करके सैन समाज नारी शक्ति का सम्मान दिया है। इस प्रकार के सम्मान से आये सभी समाज के लोगों में बहुत खुशी जाहिर की है। जिससे ऐसा मालूम होता है, मानो आगे चल के हमारा सैन समाज और भी अग्रसर होने के राह में चल रहा है। समाज के लोगो को जरूरक करने के उद्देश्य को लेकर महिला संगठन और भी जागरूक नज़र आ रहा है। नारी शक्ति संघठन की दीदी कंचन सेन, दीदी रमा देवी सेन ने समाज के लोग से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि समाज की एकता को बनाए रखने के लिए जहाँ भी सैन समाज के द्वारा कोई कार्यक्रम समाज हित मे होता है तो अधिक से अधिक समाज के लोग ऐसे सामाजिक कार्यक्रमो में सैन समाज की एकता का परिचय दे।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन