कुमरदा – बिजली कटोती व बिल दर वृद्धि के विरोध में अजित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)ने किया कुमरदा बिजली ऑफ़िस का घेराव


राजनंदगाँव-
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल की उपास्तिथि में अजित जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष टिंकु देवांगन लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू व लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में कुमरदा बिजली ऑफ़िस में प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा सरकार की नई बिजली नीति उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनको रोशनी देकर गरीबों को अंधेरे में रखने के लिए बनाई गई है, जिसका जनता कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है श्री नवीन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बिजली बिल हाफ का झूठा वादा करके सत्ता तो हासिल कर ली पर सत्ता में आते ही ठीक अपने वादे के विपरीत बिजली बिल की जगह बिजली ही हाफ कर दी। नवीन अग्रवाल ने कहा कि छतीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से लगातार बिजली कटौती हो रही है कभी आवश्यक कार्य के नाम पर तो कभी कुछ और कारणों से घंटों बिजली गुल कर दी जाती है। बिजली गुल होने का कोई निश्चित समय नहीं है कभी भी सुबह हो, दोपहर हो या फिर रात कभी भी बिजली गुल कर दी जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिजली गुल होने से जहां एक ओर आम को परेशानी होती हैं.