प्रभा साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने किया पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन


डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत डुंडेरा में अब नहीं होगी लोगों को पानी की परेशानी अब हर घर में, लगेगा नल और पहुंचेगा घर घर पानी जल जीवन मिशन अंतर्गत नवीन पानी टंकी निर्माण हेतु 1 करोड़ 65 लाख 11 हजार, रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है

जिसकी भूमि पूजन क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू और जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के हाथों किया गया साथ में सरपंच गुलाब बाई पटेल उपसरपंच चुम्मन चंद्रवंशी पंच राजू यादव पंच नागेन्द्र वर्मा प्रेमलाल वर्मा आनंद वर्मा गणेश यादव सुनील वर्मा मोहन वर्मा ग्राम कोतवाल फलेश गंधर्व लेखराम साहू दुलीचंद साहू भागचंद वर्मा केश राम वर्मा पुनेश्वर चंद्रवंशी सुन्दर पटेल वा ग्रामीण उपस्थित थे
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*****