डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिये विधायक श्री प्रकाश नायक ने किया मच्छरदानी वितरण

रायगढ़, 24 जुलाई2021/ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में बीपीएल परिवार के लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये मच्छरदानी का वितरण किया।
विधायक श्री नायक ने कहा कि बारिश के दौरान मच्छरों के बढऩे से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लम्बे समय से घर में कूलर, फ्रीज के चेम्बर या अन्य किसी पात्र में रखे पानी में डेंगू के लार्वा पनपते है। ऐसे में हम सभी को सावधानी रखना जरूरी है। घर पर जरूरी साफ-सफाई बनाये रखने तथा बीमारी से बचने के सभी एहतियात बरतने की बात कही। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता तथा वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के विषय में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू, पार्षद श्रीमती ईश कृपा तिर्की, श्री अमृत काटजू, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, डॉ.योगेश पटेल, डॉ.राकेश वर्मा, डॉ.काकोली पटनायक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button