रायगढ़ जिला के भ्रष्ट-उद्योगपतियों ने पर्यावरण कानून का खुला उल्लंघन कर जिले को धूल धुआँ में झोककर बीमारियों व मौत का गढ़ बनाने में सफल हैं…राधेश्याम शर्मा

रायगढ़ जिला के भ्रष्ट-उद्योगपतियों के पालतू वफादार कलेक्टर भीमसिंह बैखौफ संविधान व पर्यावरण कानून का खुला उल्लंघन कर जिले को धूल धुआँ में झोककर बीमारियों व मौत का गढ़ बनाने में सफल हैं।
जिले में प्रदूषण के संरक्षकण वर्तमान सांसद गोमती साय,मंत्री उमेश पटेल,विधायक प्रकाश नायक, विधायक चक्रधरसिदार,विधायक लालजीत राठिया,विधायक उत्तरी जाँगड़े उद्योग प्रतिनिधि की भूमिका बखूबी निभा रहे है।
विपक्षी दलों के र्शीषस्थ नेता अपनी पारी के इंतजार में मौन व्रत का पालन कर रहे हैं।
और मेरे जैसी जनता जो इन जनप्रतिनिधियों को चुना है कब्र के सौ फीट नीचे चैन से सो रहे है।वोट देना ही हमारा एकमात्र कर्तव्य है।
विगत 30 वर्षो से चुने हमारे महान जनप्रतिनिधियों के बनाये
” सुग्घर रईगढ़ “में आपका स्वागत् है।
जय जोहार जय छत्तीसगढ़ !

राधेश्याम शर्मा