पुलिस की अवैध सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही


जिला राजनादगांव के ब्लाक मानपुर के थाना खड़गांव पुलिस की अवैध सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ करवाही
मोबाइल में करता था सत्ते का काम
आरोपी सटोरिया नरेंद्र कुमार घावड़े के कब्जे से सट्टा खिलाने में इस्तमाल हुए मोबाइल कीमती करीबन 6000/ रूपये लगभग 8000/ रूपये का मोबाइल के अंदर सट्टा पट्टी एवं नगदी 820/ रूपये की पुलिस द्वारा की गई जप्ति
आरोपी सटोरिया का महामाया जिला बालोद के खाईवाल से था संपर्क
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मानपुर श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अवैध जुआ सट्टा पर रोक लगाने के तारतमय में दिनाक 21/4/2022 को मुखबिर के सूचना पर से की ग्राम खडगांव का नरेंद्र कुमार घवाड़े आपने मोबाइल फोन से अंको के सामने हार जीत पर रूपये पैसे का दाव लगाकर आपने घर के बड़ी में सटा खेला रहा है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी नरेद्र कुमार पिता मया राम घवाडे उम्र 31साल सकिन खडगांव थाना खडगांव जिला राजनादगांव से पुछताश पर मौके पर उसके कब्जे से एक नग मोबाइल जिसमे 8000/ रूपये का सत्ता पट्टी तथा उक्त सत्ता पट्टी महामाया जिला बालोद के एक खाईवाल को देना व कमीसन प्राप्त करना बताते हुए नगदी 820 रकम सत्ता पट्टी खेलने में प्राप्त हुए को पेश किया मौके पर धारा (4) सार्वजनिक धुत अधिनियम की करवाही की गई भविष्य में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशनसार अवैध जुआड़ी सटोरिया के खिलाफ थाना खडगांव पुलिस द्वारा करवाही जारी रहेगी
उक्त अवैध सत्ता रेड करवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा प्र.आर 388 चंद्रभुवन मांडवी प्र.आर 1254 सत्यपाल बरसागड़े आर. 1291 संतोष ठाकुर आर..1458 महेश मेरिया की सराहनीय भूमिका रही
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*******




