ग्राम बफरा में की शनि देव की मूर्ति स्थापना

राजनांदगांव. ग्राम पंचायत बफरा में बच्चों द्वारा सावन महीने की पावन पर्व पर हिन्दू रीति रिवाज के साथ श्री दिनेश महाराज चिंगली वाले ने गांव में सुख शांति समृद्धि बने रहने के लिए भगवान श्री शनि देव की मूर्ति स्थापना की। कार्यकर्ता के रूप में श्री जितेंद्र सेन, कल्याणी चक्रधारी, लक्ष्मी चक्रधारी, इन्दु चक्रधारी, योगिता चक्रधारी, रीना चक्रधारी, कौशिल्य चक्रधारी, गौमती चक्रधारी, लक्ष्मी चक्रधारी तथा समस्त ग्रामीणजनों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूरे गांव में धूम धाम से त्योहार मनाया गया।