अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ।
***आरोपी से 100 पौवा देशी मदिरा शराब एवं एक नग होण्डा एक्टिवा जप्त किया गया ***
थाना डोंगरगांव पुलिस – श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा0पु0से0 मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध शराब / नशीले पदार्थ पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नशीले पदार्थो की बिक्री करने वाले लोगो को पकड़ने हेतु मुखबीर मामुर कर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम आसरा निवसी देवेन्द्र कुमार वैष्णव अवैध रूप से एक स्कुटी मे शराब परिवहन करता है एवं बिक्री करता है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबीर के बताये जगह पर जाकर नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी दौरान एक स्कुटी में एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुछ रखे आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपी देवेंद्र कुमार वैष्णव पिता लक्ष्मणदास वैष्णव उम्र 52 वर्ष निवासी आसरा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के पास 100 नग पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ कीमती 8000 रूपया को एक होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्र0 CG 08 AC 0189 मे परिवहन करते मिला । मात्रा से अधिक शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आब0एक्ट का पाये जाने से आरोपी देवेंद्र कुमार वैष्णव को गिरफ्तार कर ज्यूडिशिलय रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि0 अना राम साहू , आर0 योगेश साहू, आर0 चोवा लाल यादव थाना डोंगरगांव का विशेष सहयोग रहा है ।