खैरागढ़ की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर भाजपा की कुशासन, सांप्रदायिक कार्यप्रणाली को बाहर का रास्ता दिखाया है : सैय्यद अफजल
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार की जन-कल्याणकारी, किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिलाओं, व्यापार, रोजगार, युवाओं से जुड़ी योजनाओं का जमीन में असर साफ दिख रहा है। खैरागढ़ की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर भाजपा की कुशासन, सांप्रदायिक कार्यप्रणाली को बाहर का रास्ता दिखाया है। 15 वर्ष डा. रमन सिंह जिले बनाने का वादा करते रहे, लेकिन खैरागढ़वासियों को इस सौगात से वंचित रखा। खैरागढ़ विधानसभा की जीत में तन-मन से समर्पित एक-एक कार्यकर्ता के मेहनत और कांग्रेस के प्रति जनता का दृढ़ विश्वास का परिणाम है।
श्री अफजल ने कहा कि खैरागढ़ उप चुनाव के माध्यम से हमने अभी सेमी फाइनल जीते है, 2023 में कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर फाइनल भी हम ही जीतेंगे, छत्तीसगढ़ में गूँजने वाले नारे भूपेश है-तो भरोसा है को आज खैरागढ़ की जनता ने चरितार्थ कर दिखाया है। जनमत को प्रणाम है, जनादेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले साढ़े तीन वर्षों में हुए कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी है। श्री अफजल ने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 56 हजार से अधिक मत मिले हैं, यह सब सरकार के कामकाज और जनता के विश्वास से संभव हुआ है। सांसद राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कहा था कि 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ की जानी है, लेकिन भूपेश सरकार ने उसे दो घंटे के भीतर ही पूरा किया। खैरागढ़ को भी चौबीस घंटे के भीतर जिला बनाने का वादा किया था, हमारे प्रदेश के मुखिया ने दो घंटे के भीतर ही उस वादे को पूरा किया। ठीक उसी तरह खैरागढ़ को चौबीस घंटे के भीतर जिला बनाने का वादा किया था, हमारे प्रदेश के मुखिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के विधायक निर्वाचित होने के तीन घंटे के भीतर ही उस वादे को पूरा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की है।
श्री अफजल ने कहा की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को शानदार जीत दिलाकर सरकार की नीतियों पर एक बार फिर से अपना विश्वास जताया है। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं मतदाताओं का आभार नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा खैरागढ़ क्षेत्र के विकास एवं जनता के लिए सजग जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाएगी।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——