हनुमान जनमोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा

डोंगरगांव : हनुमान जनमोत्सव उत्साह समिति के तत्वावधान में सुबह सगीत में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के सभी समाज के हनुमान भक्तों ने अपनी जबरदस्त उपस्तिथि दर्ज कराई प्रभात फेरी के दौरान मेन रोड स्थित नगर पंचायत सभापति दीपक देवांगन संतोषी परिवार की ओर राम भक्तों के लिए शरबत ठाड़े पानी का इंतजाम कर प्रभात फेरी में फूलो कि बरसात कर स्वागत किया गया
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—–