वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र करपावंड की कार्य से समस्त ग्राम वासी त्रस्त
विषयान्तर्गत लेख है कि वर्तमान में श्री रामदत्त नागर (वनक्षेत्रपाल) परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र करपावंड में पदस्थ है। यह कि जब से उक्त अधिकारी पदस्थ है तब से परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामवासी इनके कार्यों व व्यवहार से काफी परेशान व त्रस्त है। यह कि उक्त अधिकारी के द्वारा वन भूमि अतिक्रमण में बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके कारण ग्राम छींदगाव और ग्राम-दाबडीगुड़ा के मध्य वन भूमि अतिक्रमण का विवाद चल रहा है। ग्राम सतोषा-1 व ग्राम – पाथरी के मध्य भी वन भूमि अतिक्रमण का विवाद न्यायालय जगदलपुर में लंबित है। यह कि उक्त अधिकरी दोनों पक्षों से रूपये लेन-देन करके आपस में विवाद करवाने का कार्य करते आ रहा है। जिससे भविष्य में वन भूमि अतिक्रमण को लेकर अप्रिय घटना घटित हो सकता है।
यह कि वन विभाग के अंतर्गत डेम, तालाब, पौधारोपण, पद के अंतर्गत कार्यों में भी उक्त अधिकारी के द्वारा मजदूरी भुगतान करने में विलंब किया जा रहा है। यदि ग्रामिणों द्वारा भुगतान व अन्य कोई कार्य संबंध में क्षेत्रिय विधायक या जनप्रतिनिधी के पास जाने की बात कहने पर वह साफ तौर से कहते हैं कि तुमको जहाँ जाना है जाओ मैं उन सभी को रूपये (कमिशन) दूंगा तो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
यह कि उक्त अधिकारी से क्षेत्र के ग्रामिण जनप्रतिनिधी क्षेत्र के प्रदेन जनप्रतिनिधी तथा वन विभाग के समस्त कर्मचारी भी इनके दुर्व्यवहार, कार्यशैली व शराब के नशे में अभद्र शब्दों का उपयोग करने से वन विभाग के कर्मचारी के द्वारा वनमण्डधिकारी जगदलपुर को शिकायत पत्र दिया गया है। जिसकी छायाप्रति संलग्न है। शिकायत कर्ता का कहना है
निवेदन है कि उक्त अधिकारी पर उचित कार्यवाह करते हुये उक्त परिक्षेत्र करपावंड से हटाने की कृपा करे।
शिकायतकर्ता
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करपावण्ड जिला बस्तर छत्तीसगढ़
उत्तम लाल नाईक
शिकायतकर्ता ने उक्त जानकारी संदर्भित शिकायत छत्तीसगढ़ वन मंत्री मोहम्मद अकबर को सौंपा।

रायपुर (छ. ग.)