नाबालिको से कराई जा रही है बाल मजदूरी बाल श्रमिको कानून का खुला उल्लंघन

बस्तर जिला दन्तेवाड़ा के अन्तर्गत नगर पंचायत बारसूर में जो भी शासकीय निर्माण कार्य जैसी पुल पुलिया निर्माण सड़क आदि कार्यों में रतुले रुप से
बाल मजदूरी कराई जा रही है विदित हो कि बाल अधिनियम कानून का खुला उल्लंघन किया जा रहा है

नगर पंचायत बारसूर में शासकीय निर्माण कार्यों में बाल श्रमिकों को धड़ल्ले से कार्य कराया जा रहा है जिला प्रशासन की इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है ज्ञात हो कि प्रशासन और ठेकेदारों की सांठ-गांठ हो सकता है

इसलिए अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है लगातार बाल मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जबकि सरकार बाल श्रमिकों की शिक्षा एवं उज्जवल जीवन यापन के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च की जा रही है
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट बस्तर से 6268766037