गुड़ी पड़वा तथा हिन्दू नववर्ष पर आज निकलेगा भव्य शोभायात्रा
जगतगुरू नरेन्द्राचार्य भक्त सेवा मंडल का आयोजन
डोंगरगांव। नगर में कल 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा तथा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में जगतगुरू नरेन्द्राचार्य भक्त सेवा मंडल के तत्वावधान् में भव्य शोभायात्रा तथा प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है।
आयोजन समिति के राजाराम पंचारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शोभायात्रा गायत्री मंदिर स्थित पुराना फुटबाल ग्राउंड से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो कि नगर के विभिन् न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मैदान पहुंचेगी, जहां पर रोहित मोडे जी का प्रवचन होगा। शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ लोकल आदिवासी नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया है। वहीं शोभायात्रा का बीच बीच में नगरवासियों द्वारा ठंडा शरबत तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत की भी तैयारी है।
श्री पंचारी ने बताया कि जगतगुय नरेन्द्राचार्य भक् त सेवा मंडल द्वारा स्वस्वरूप सम्प्रदाय के तत्वावधान् में सबसे पहले स्वामीजी की पूजा की जायेगी। उन्होनें सम्प्रदाय से जुड़े गुरूबंधुओं सहित भक्तजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—–




