साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती का आयोजन
आज बड़े उत्सव के साथ ग्राम चांदो में साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया है और पूरे गांव में त्यौहार का माहौल है इस उपलक्ष्य में दोपहर 1:00 बजे जय चांदी पाठ साईं सेवा ग्वाल जस पचरा भजन मंडली वालों का कार्यक्रम रखा गया है और रात्रि 8:00 बजे मां की ममता पायल जस झांकी परिवार ग्राम भोथीपार पोस्ट सिंघोला जिला राजनांदगांव वालों का कार्यक्रम रखा गया है
साहू समाज के पदाधिकारी गण
अध्यक्ष- श्री त्रिलोकी नाथ साहू जी
सचिव -चंद्रभान साहू जी
सदस्य राकेश कुमार साहू जी,
भूपेंद्र साहू जी, गणपत साहू जी, दादू साहू जी…………
एवं समस्त साहू समाज द्वारा आयोजन रखा गया है समस्त ग्रामवासी चांदो
यह सूचना राकेश कुमार साहू जी द्वारा दिया गया है
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——