आत्मानंद में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

उत्तम देवांगन की रिपोर्ट***

नगर की सबसे बड़ी संस्था स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला डोंगरगांव में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बच्चों के साथ – साथ पालको में भी उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर नगर की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती दिप्ती टावरी तथा श्रीमती दीपा उयके ने कक्षा पहली तथा एलकेजी के छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर तथा मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया।विद्यालय की शिक्षिकाओ के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा भाई निषाद ने की। माता सरस्वती के पुजन के पश्चात मुख्य अतिथि श्री टिकेश साहू जी( जनपद पंचायत अध्यक्ष ) के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को पढ़कर सुनाया।नपंअ हीरा निषाद जी ने प्राथमिक शिक्षा को शिक्षा की आधार शिला बताते हुए प्राथमिक विभाग में बुनियादी सुविधाओं की कमी ना हो यह कहकर स्वयं दस हजार रू.(10000 रू) का फंड तत्काल नगद में उपलब्ध कराया।तथा नगर पंचायत मद से 2 नग वाटर कूलर, तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की।

साथ ही बच्चों के मध्यान्ह भोजन हेतु बैठक व्यवस्था के लिए कमेटी हाल को वैकल्पिक व्यवस्था हेतू प्रदान किया।कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि श्री बी.एल पात्रे (बीईओ डोंगरगांव) डा.नरेंद्र साहू, श्री चंद्रशेखर उयके ,श्री नितीन टाटिया के द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुस्तक, पेंसिल, तथा चाकलेट का वितरण किया गया।

संस्था के प्राचार्य श्री मनोज सोनकलिहारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा देना शासन का उद्देश्य है ,जिसकी पूर्ति करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम के अंत मे आभार ,संस्था के व्याख्याता श्री कोठारी सर के द्वारा दिया गया।संचालन सृष्टि शर्मा ने किया।प्रवेशोत्सव के दौरान संस्था के सभी शिक्षक -शिक्षिका ,बच्चे तथा पालक उपस्थित रहें।यह जानकारी प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती स्वाति गंधर्व ने दी।




