जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से नरेंद्र सोनी ने भरा नामांकन

खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को नकार के पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देगी- JCCJ

राजनांदगांव/खैरागढ़/डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से नरेंद्र सोनी ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है इस दौरान प्रमुख रुप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, विधायक प्रमोद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटिया ,जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी राजकुमारी आकांक्षा सिंह उपस्थित रहे।

रेणु जोगी ने कहा कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले वर्ष चार नए जिलों की घोषणा की गई जिसमें सारंगढ़, मनेंद्रगढ़, सकती और मोहला मानपुर शामिल है परंतु नगरी निकाय चुनावों के दौरान वादा करने के बावजूद इन चारों ज़िलों से बड़े खैरागढ़ के साथ भेदभाव करते हुए उसे जिला नहीं बनाया गया है।

अमित जोगी ने कहा नरेंद्र सोनी ने एक आम नागरिक के रूप में पृथक “खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन” का बड़ी कुशलता के साथ नेतृत्व किया है। वे खैरागढ़ के साल्हेवारा के दूरस्थ इलाक़ों से लेकर गंडई, छुईखदान और खैरागढ़ के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ पृथक जिला बनाने के लिए कई महीनों तक धरने पर बैठे पर रहे और पूरे विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकल पर चलके जन-जागरण यात्रा करके लगातार पृथक खैरागढ़ बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं।

धर्मजित सिंह ने कहा कि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के खैरागढ़ राज परिवार पर अभूतपूर्व दबाव और प्रलोभन के बावजूद श्री नरेंद्र सोनी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को पुनः नकारते हुए स्वतः खुले मन से पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को अपनी सच्ची और भावभीनी श्रद्धांजलि देगी।

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा जेसीसीजे के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मंशा, खैरागढ़ राज परिवार के गौरवशाली निस्वार्थ जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने और पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण के उद्देश से हम जनता के बीच जाएंगे।

विष्णु लोधी ने कहा की भाजपा , कांग्रेस का विकल्प छत्तीसगढ़ के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ही बन सकती है। हमें विश्वास है जनता हम पर जरूर विश्वास करेंगी । विश्वास की निव पर उम्मीद की मंजिल।

इस दौरान प्रमुख रुप से विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह, पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक श्री प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिद्वार भारद्वाज, केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री तिलक राम देवांगन, संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री जरनैल सिंह भाटिया, लोकसभा प्रभारी श्री जय प्रकाश लोधी, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, कोर कमेटी सदस्य श्री संजीत ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ भारती और श्री लक्ष्मण डहरे, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका पॉल, जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि चन्द्रवंशी मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानु नायक, द अमीन खान, शहर अध्यक्ष श्री शमशूल आलम, पियूष दुबे, भगवती वर्मा पारस टडेकर, विश्राम वर्मा, भुवन मंडावी, मंगल नेताम, जागेश्वर वीके, मदन मंडावी, समेत सैकड़ों जोगी कांग्रेसि उपस्थित रहे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button