खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा- जनता कांग्रेस

प्याज के छिलकों की तरह घोटाले परत दर परत निकल रहे हैं – नवीन अग्रवाल
राजनादगांव। लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की पराकाष्ठा हो गई है। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आरके रात्रे और
एनके जयंत अधीक्षण अभियंता दुर्ग सर्किल को ज्ञापन सौंपकर कहा की
कुसयारी से कोडेनवागांव, गाहिराटोला से देवरी, शेरगढ़ से बखरा, चिचोला से सारंगपुर, घोंगेडबरी से चिचोला सरहद और
खोंघा-जंगलपुर-मानिकचौरी से दनिया सड़क के उखड़े डामर कार्य पुनः कराने और भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है।
नवीन अग्रवाल ने कहा की घोंगेडबरी से चिचोला सरहद सड़क की माप पुस्तिका के पेज नंबर 01 में चैनेज 200 मीटर से 400 मीटर मे मुरूम फीलिंग की ऊंचाई 25 सेंटीमीटर दर्ज है जबकि विभाग द्वारा दिए गए l-section की कॉपी में चैनेज 200 मीटर से 400 मीटर में फीलिंग की ऊंचाई 20 सेंटीमीटर से भी कम दर्ज है इस प्रकार फीलिंग की ऊंचाई को बढ़ाकर ठेकेदार को लाखों का लाभ पहुंचाया गया है।
इसी सड़क के चैनेज 400 मीटर से 1400 मीटर में फीलिंग कार्य 30 सेंटीमीटर दिखाकर भुगतान किया गया है।
जबकि l-section के अनुसार फीलिंग की ऊंचाई 19 सेंटीमीटर है और चैनेज 1400 मीटर से 1600 मीटर में 27 सेंटीमीटर की ऊंचाई दिखा कर भुगतान किया गया है जबकि l-section में 16 सेंटीमीटर की औसत ऊंचाई है साथ ही उक्त सड़क का cross-section दिया ही नहीं गया है।
कुसयारी से कोडेनवागांव सड़क की माप पुस्तिका के पेज नंबर 71 में आरडी 625 से 175 मीटर में दर्ज माप में फीलिंग की ऊंचाई 90 सेंटीमीटर बता कर भुगतान किया गया है जबकि विभाग द्वारा दिए गए l-section के अनुसार फीलिंग की औसत ऊंचाई 20-25 सेंटीमीटर ही है और इस सड़क का cross-section भी नहीं दिया गया है इसी तरह चिचोला से सारंगपुर सड़क, गाहिराटोला से देवरी, शेरगढ़ से बफरा सड़को के मिट्टी कार्य में जमकर घोटाला किया गया है विभाग द्वारा उपरोक्त किसी भी सड़क का cross-section नहीं दिया गया है इससे स्पष्ट होता है कि इसमें भी बड़ा घोटाला है।
भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करें। अन्यथा मुझे आपके विभाग का विरोध करना होगा।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-