अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने से एक व्यक्ती की हुई मौत

डोंगरगांव विधानसभा ग्राम बाकल से झिटिया रोड मार्ग मैं अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने से पुरुष की हुई मृत्यु जो अपने ससुराल से घर जाने के नाम से पैदल निकला हुआ था जो करीब रात 11 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उस सज्जन का मृत्यु हो गई आसपास वाले को जब पता चला तो पुलिस को सूचना कर बताया गया जाने के नाम से निकला हुआ था जो किसी वाहन ने उसे ठोकर मार कर फरार हो गया जिससे तत्काल पर उसकी मृत्यु हो गई मृतक का पहचान ग्राम आरवीरा निवासी बताया जाता है मृतक का नाम इस प्रकार है बंधु निषाद पिता का नाम दुधारू निषाद जो आरवीरा का निवासी है हंसते खेलते परिवार मातम में बदल गया मृतक जो अपने घर में रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते आ रहा था जो परिवार कभी यह ना सोचा था पिता का साया अचानक सर से उठ जाएगा मृतक का जो चार बच्चे है जो बहुत ही ज्यादा छोटे छोटे हैं। सुबह मौके पर तत्काल लालबाग थाना के इंचार्ज पुलिस स्टाफ पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——