नगर निगम के तथाकथित राजू_पांडेय द्वारा जेल परिसर के व्यापारियों से अवैध वसूली एवं सामानों की अवैध जब्ती किये जाने का प्रयास करने के विरोध में जेल परिसर व्यापारी संघ में आक्रोश


नगर निगम के तथाकथित राजू_पांडेय द्वारा जेल परिसर के व्यापारियों से अवैध वसूली एवं सामानों की अवैध जब्ती किये जाने का प्रयास करने के विरोध में जेल व्यापारी संघ हुआ एकजुट

पूर्व पार्षद श्रवण सिदार एवं नीतीश चौहथा की अगुवाई में नगर निगम कॉम्प्लेक्स जेल परिसर की जर्जर दुकानों में निगम के सफाई दरोगा #राजू_पांडेय द्वारा अवैध वसूली एवं सामानों की अवैध जब्ती किये जाने का प्रयास करने के विरोध में महापौर जी को लिखित सूचना देते हुए, शिकायत दी…!
साथ ही महापौर द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगे ऐसी वसूली रायगढ़ शहर में दोबारा नहीं होगी। इस प्रदर्शन में शांतनु दुबे, राजीवरत्न गुप्ता, प्रमोद सोनकर, राजकुमार गिरी, सद्दाम हुसैन, कैलाश कुमार, दीपक देवांगन, छोटू गुप्ता, गुलशन पटेल के साथ सम्मिलित हुआ।




