कौन मानता है सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को और कौन पालन करता है कोविड-19 के आदेश का?
सरायपाली- वैसे तो सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश पर पटाखों पर पाबंदी लगाई थी। अपने आदेश में फटाका विक्रेताओं को एवं फटाका फोड़ने वाले को सख्त हिदायत दी थी। उसके बावजूद आज ऐसे अधिक आवाज वाले फटाके खुलेआम बेचे जा रहे हैं। जो खुलेआम लोग लेकर आदेश की परवाह नहीं करते हुए पुलिस और अधिकारियों के सामने ही ऊंचे आवाज के फटाके फोड़े जाते हैं। जिन पर कोई भी सक्षम अधिकारी ऐसे आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। जिस कारण लोग बेफिक्र होकर प्रतिबंधित फटाके को फोड़ा जा रहा है, इसी प्रकार से वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन आदेश दिए हुए हैं कि वर्तमान में संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू है। जिसने कोविड-19 का पालन करते हुए लोगों को सुविधा अनुसार व्यवस्था दी गई है। उसके बावजूद लोग जानबूझकर आदेश का पालन नहीं करते हुए अधिकारियों के सामने ही नेताओं का स्वागत हो रहा है, होटलों में विवाह हो रहा है, लोगों के घरों में पार्टी हो रही है, लोगों मनमाने अपने घरों में विवाह समारोह कर रहे हैं, कोई जन्मदिन मना रहा है, जिस कारण क्षेत्र में कोरोना की बीमारी फिर से फैलने की संभावना देखी जा रही है। ऐसे कार्यक्रम को करने के लिए नियम अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। जिसकी सहमति पुलिस विभाग, नगर प्रशासन से भी अनुमति लेनी होती है। लेकिन लोगों के द्वारा बिना किसी अनुमति के जबरन समारोह किया जा रहा है। जिस पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं होना नगर में क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि आखिर लोग किसी भी आदेश का पालन क्यों नहीं करते हैं? प्रशासन के लोगों को चाहिए कि जो भी व्यक्ति आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध धारा 188 की कार्यवाही की जाए। जब तक धारा 188 की शक्ति से कार्यवाही नहीं की जाती तब तक कोई भी व्यक्ति किसी भी आदेश का पालन नहीं करेगा। इस करके शासन प्रशासन से अनुरोध है कि पटाखे के साथ ही जहां भी कोई भी समारोह बिना परमिशन के होता है उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई नियमानुसार करनी चाहिए। जिससे लोगों में कम से कम कानून का नियम कायदे का तो दबाव बनाता हैं। तभी कोरोना की बीमारी को रोक सकते हैं। ऐसे समारोह में लोग बिना किसी दूरी बनाए, बिना मास्क का प्रयोग किए ही खाने की ओर झूम जाते हैं। जिससे कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना क्षेत्र नगर में देखी जा रही है। प्रशासन को ऐसे लोगों पर नजर लगा के तत्काल कार्यवाही करना उचित मालूम होता है।
चिराग की चिंगारी बजरंग सेन की रिपोर्ट…