छठवे दिन भी लगातार जारी है अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का

डोंगरगांव छठवे दिन भी खुज्जी विधानसभा मे मृतक आदिवासी किसान सुरेश नेताम के परिवार को न्याय दिलाने कुमर्दा बस स्टैंड में परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। मृतक आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने के लिए आदिवासी समाज के साथ ही सभी वर्गो के लोग भूख हड़ताल पर बैठी मृतक की विधवा गैंद कवर के परिवार को समर्थन दे रहे है, जो अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अनसन पर बैठी है ,प्रमुख जनप्रतिनिधि भी भूख हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं। केंद्रीय अध्यक्ष गोंड महासभा के एमडी ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरेंद्र साहू ,युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललिता कवर,कार्यक्रम को जनपद के उपाध्यक्ष एकांत चंद्रकार, आदि प्रमुख वक्ताओं ने भी संबोधित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आदिवासी के प्रति संवेदनशील नहीं है । आदिवासियों को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल रही है, मृतक के विधवा को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है । आदिवासी महिला व मृतक परिवार को न्याय दिलाने तक आंदोलन अनवरत जारी रखने की बात की है।
छड़वे दिन के भूख हड़ताल में ये बैठे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू,प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा कैलाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुमरदा गोपाल साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष छुरिया अनिरुद्ध चंद्राकर,सुमित मंडावी,राजवंतीन
स्वर्गीय, सुरेश नेताम की पत्नी गैंद बाई नेताम व उनकी तीन मासूम बच्ची तनुजा नेताम( 13 वर्ष), सुधा नेताम ( 11 वर्ष), लोकिता नेताम (9 वर्ष ), हिरदे देवांगन द्वारा भूख हड़ताल में शामिल होकर आज के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समर्थन दिया गया।
खुज्जी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मैं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान, मजदूर, महिलाएं स्वफूर्त शामिल रहे है। आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिला प्रभारी चन्द्रिका डड़सेना, महामंत्री बोधन साहू,घासी साहू, दीनदयाल साहु, सुंदर साहू,ढाल सिंह साहू,डामन साहू,अनंत तिवारी,पंचू राम पड़ौती,प्रीतम साहू,नूतन साहू, योगेंद्र राजपूत,नवीन साहू,चोवा राम साहू,डेविड कौशल,शैलेश कौशिक
भारती देवांगन, हृदय चंद्रवंसी, मुकेश साहू, योगेंद्र राजपूत, डिलेसवर मानिकपुरी, देवा साहू सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——




