संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा.व छतरी का अनावरण समारोह महाशिवरात्रि के पुनीत पावन अवसर पर 1 मार्च 2022को

अखिल विश्व के बंधुओ के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा व छतरी का अनावरण समारोह सेन चौराहा (चाणक्यपुरी चौराहा) इंदौर पर महाशिवरात्रि के पुनीत पावन अवसर पर प्रातः 10 बजे 1 मार्च 2022 मंगलवार को.माननीय श्री तुलसीराम जी सिलावट जल संसाधन मंत्री म. प्र. शासन, सुश्री उषा दीदी ठाकुर संस्कृति धर्मस्व मंत्री म. प्र. शासन, माननीय श्री शंकर जी लालवानी सर्वश्रेष्ठ सांसद इंदौर के कर कमलों द्वारा माननीय श्री जयपाल सिंह जी चावड़ा अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर की अध्यक्षता में माननीया श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड पूर्व महापौर विधायक इंदौर, माननीय श्री रमेश जी मेंदोला विधायक इंदौर, माननीय श्री आकाश जी विजयवर्गीय विधायक इंदौर, माननीय श्री महेंद्र जी हार्डिया पूर्व मंत्री विधायक इंदौर, माननीय श्री जीतू जी पटवारी विधायक राऊ इंदौर, माननीय श्री जीतू जिराती पूर्व विधायक उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी म.प्र. माननीय श्री मधु जी वर्मा पूर्व अध्यक्ष म. प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग, माननीय श्री सुदर्शन जी गुप्ता पूर्व विधायक इंदौर, माननीय श्री गौरव जी रणदिवे नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी इंदौर, माननीय श्री राजेश जी सोनकर पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी इंदौर के विशेषआतिथ्य मै सेन चौराहा.पर (अन्नपूर्णा मंदिर) इंदौर.के आगे आयोजित किया गया है आप सभी सेन बंधुओं माता बहनों से करबद्ध प्रार्थना है कि परिवार सहित कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बना कर पुण्य लाभ ले सेन समाज की एकता का प्रदर्शन करें
विनीत
सेन समाज इंदौर
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन