अवैध रेत व मुरूम खनन का गढ़ बना डोंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्र


डोंगरगढ़ जहां शासन प्रशासन के द्वारा अवैध खनन पर रोक लगा दिया है पर डोंगरगढ़ के समीप लगे झिंझारी, डींगोकाल, मुंगलानी और आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से रेत खनन , मुरूम खनन एवं ईट भट्ठों का कारोबार चल रहा है । डोंगरगढ़ के जंगल क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन और ईट भट्टो के ऊपर कार्यवाही नहीं करना खनिज विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है । मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार झींझारी के जंगल में एक नाले से हमारे एक मीडिया के साथी ने अवैध खनन कर रहे जेसीबी और माजदा चालक से मालिक का नाम पूछा तो उन्होंने एक भाजपा नेता के भाई का नाम बताया है।
वहीं अवैध ईंट भट्टा का संचालक वर्तमान सरपंच पति का नाम सामने आया है जो कई वर्षों से ईंट बनाने का कार्य कर रहा है। अब आगे देखना है कि इन लोगो पर शासन प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाती है कि लीपापोती की जाती है ?
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——-