साक्षी सेवा समिति रायगढ़ इकाई को त्रैमासिक बैठक संपन्न




अध्यक्ष,डायरेक्टर,रायगढ़ ब्रांच पदाधिकारी रहे मौजूद
रायगढ़: दिनांक 26/02/2022 को साक्षी सेवा समिति की रायगढ़ इकाई की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई,आज की इस बैठक में समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोन बाई (सोनिया)कुर्रे मौजूद रहे,उन्होंने रायगढ़ इकाई के गठन पश्चात किए गए कार्यों की समीक्षा भी की, कोरोना काल में साक्षी सेवा समिति द्वारा राशन वितरण,मास्क वितरण के अभियान में शामिल होकर जहां सामाजिक सरोकार के कार्य किए वही दिनांक 01/09/2021को समीस्थ ग्राम लामी दरहा गौठान में वृक्षारोपण का कार्य भी किया समिति अध्यक्ष ने इसकी भी सराहना की!
समिति के डायरेक्टर पवन शर्मा ने समिति के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुएं सभी सदस्यों को बताया कि हमे अपने समीपस्थ ग्रामों में नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाना है इसके लिए हमे समिति का विस्तार करना आवश्यक हो गया है वे नए जुड़ने वाले सदस्यों से चर्चा कर आगामी बैठक से पूर्व घोषणा कर देंगे और नशामुक्ति अभियान को गति भी दिया जायेगा,श्रीमती कुर्रे द्वारा बताया गया की वे बिलासपुर में बहुत जल्दी किसी महिला समूह के साथ मिलकर सेनेटरी नेपकिन की मशीन लगवाने के प्रयास कर रही है अगर रायगढ़ समिति चाहेगी तो हम रायगढ़ में भी इस मशीन को लगवाने का प्रयास करेंगे जिसको सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई वही समिति अध्यक्ष श्रीमती निशा शर्मा एवम सहयोगी समिति कर्तव्य फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती कंचन पांडेय ने बताया की दोनो समिति के संयुक्त प्रयास से बहुत जल्दी महिलाओं के लिए सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है !
आज की इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मी वैष्णव,सचिव अभिषेक शर्मा,कोषाध्यक्ष अंकिता शर्मा,सह सचिव उर्मिला सोनी भी उपस्थित रही !