आईटीबीपी ने निःशुल्क शिविर लगाकर ग्रामीणों का किया इलाज

राजनांदगांव अम्बागढ़ चौकी:- ब्लाक अंतर्गत क्षेत्रो में लोगो के मन मे बल के प्रति पारस्परिक विश्वास विकसित करने और ग्रामवासियो के कल्याणार्थ हर संभव कोशिश करती रही है।जिसके लिए समय समय पर जरूरतमंद लोगो के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन समेत सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिये उनके बीच विभिन्न सामानों का वितरण के साथ नवयुवक बच्चों को खेल व पढ़ाई प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच खेल का सामान व अध्ययन सामग्री प्रदान करने जैसी गतिविधिया चलाती है।इसी क्रम में ग्राम पंचायत पिपरखार के आश्रित ग्राम दुर्रेटोला में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में लोगो ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस शिविर में श्रीपाल सेनानी 38वी वाहिनी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ रमणीक मंटू की उपस्थिति में आयोजित हुआ।शिविर में दुर्रेटोला में 160 लोगो की चिकित्सा जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइया ,चिकित्सा उपकरण और मच्छरदानी का वितरण किया गया साथ ही इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को साफ सफाई और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक होकर सावधानियां व टिकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।ग्रामवासियो में इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह देखा गया तथा जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा बल के इस कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन समय समय पर किया जाए तो जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छा होगा इस प्रोग्राम के तहत कुल 53 परिवारों के लगभग 365 ग्रामीणों को लाभ पहुचाया गया।इस कार्यक्रम सरपंच जानकी बाई मंडावी,नि. जीडी इमेनुवल मसीह,’अ’ सीओबी 38वी वाहिनी उपस्थित रहे.

