कन्हारपुरी में भगवान शिव मंदिर का जीर्णोद्धार *


राजनांदगांव. ग्राम कन्हारपुरी के पावन धरा-धाम पर भगवान शिव जी की मंदिर का जीर्णोद्धार समस्त ग्रामवासी के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र के आसपास गांव में बहुत ही चर्चा का विषय है. भगवान शिव जी की मंदिर में 28 फरवरी से 1 मार्च तक भगवान शिव जी की गुंबज पूजा महाशिवरात्रि को महाआरती पूजा अर्चना होगा. मंदिर को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप देते हुए. भगवान शिव जी के आशीर्वाद प्राप्त करने सभी श्रद्धालुओं को मेला मंडई के लिए आमंत्रित करते हुए यह जानकारी ग्राम सचिव लोकेश वर्मा ने दी है.

