बहेराभाँठा में पचरी निर्माण हेतू भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न- श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल

राजनांदगांव घुमका. ब्लॉक के ग्राम बहेराभाँठा में पुराना तालाब में पचरी निर्माण हेतू भूमिपूजन कार्यक्रम 20 फरवरी को श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल की मुख्य अथिति में संपन्न हुई. इसके लिए समस्त ग्रामवासी एवं पंचायत पदाधिकारी उनके तहे दिल आभारी हैं. पचरी निर्माण को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता बनी हुई हैं. श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल लगातार ग्रामीण अंचल सहित ब्लॉक का दौरा कर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है. जिसकी मुख्य अथिति प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी एवं सदस्य जिला पंचायत राजनांदगाँव श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, पुर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, प्रह्लाद यादव, खेलन वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बहेराभाँठा, सक्रिय कार्यकर्ता टेकसिंह वर्मा, बद्री सिंह, अमित सिंह राजपूत,अनिल वर्मा,मुकेश वर्मा, समस्त पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल रहे.