वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विजय वर्मा


जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले बाजार अतरिया में अवन्ति विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विजय वर्मा ने बच्चों को बधाई दिया

उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि दो साल तक कॅरोना के कारण
बच्चों ने न तो 15 अगस्त में कोई कार्यक्रम नही और न ही 26 जनवरी में भी कोई कार्यक्रम हुआ था लेकिन आज आदरणीय भूपेश बघेल जी के मेहनत और लगन से हमारा छत्तीसगढ़ में कॅरोना की टीका निःशुल्क लगाया गया

और आज सामान्य की तरह है बच्चों ने
वार्षिक उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया विजय वर्मा ने अवन्ति विद्या मंदिर स्कूल को 6 नग सीलिंग फेन देने की घोषणा भी किया वही ग्राम चिंगली में मानस गान सम्मेलन में भी शामिल हुए और राम कथा श्रवण किया विजय वर्मा के साथ मे श्रीमती दसमत जंघेल जी,गोलू पाल जी,भानुपाल, ओम साहू,पीयूष गोस्वामी,नैन दास जंघेल, सिमरन,आकाश,सोमलाल,नीलकण्ठ, उत्तम जंघेल, राजेश जंघेल, हिरावन जंघेल, रोहित जंघेल,एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे