कांग्रेस की अशोक गेहलोत सरकार कर रही है सैन समाज के महापुरुषों का अपमान- कंचन सेन

पुष्कर- करोड़ों रुपए की लागत से बना सैन समाज का पैनोरमा भवन उद्घाटन के अभाव में धूल फांक रहा है। पूर्व भाजपा की वसुंधरा सरकार ने राजस्थान धरोहर एवं संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड ने 24 मई 2018 को स्थानीय भाजपा के विधायक सहित कई अन्य नेताओं ने श्री सैन महाराज पैनोरमा भवन का शिलान्यास किया। जिसके बाद भाजपा सरकार के राज्य में जोर-शोर से करीब यह स्मार्ग बन गई थी और पैनोरमा भवन में सैन समाज और महापुरुषों की मूर्तियां भी लगा दी गई थी। लेकिन जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली सैन समाज की पैनोरमा भवन का दुर्दशा का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते अब तक सरकार के करोड़ों रुपए की लागत से बने पुष्कर शहर के सैन समाज के पैनोरमा भवन की सुध नहीं ली जा रही है। जिसके चलते पैनोरमा भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। वही शाशन प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता के चलते रखरखाव के अभाव में पैनोरमा भवन के गेट पर ताला लगा हुआ है और टूटे पत्थर पड़े हैं, ऊपर की घूमतीयां टूट गई है जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा हैं। वहीं असामाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना कर निवास कर रहे हैं। पूर्व में कई बार पैनोरमा भवन के ताले भी टूटने की घटना सामने आई है। सैन समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कंचन सेन ने इसकी शिकायत पुलिस से कर चुकी है, लेकिन कार्यवाही शून्य है। वही श्रीमती कंचन सेन ने कांग्रेस सरकार और प्रशासन से पैनोरमा को शुरू करने की मांग की है। जिससे पैनोरमा भवन की रखरखाव हो और समाज के महापुरुषों की प्रतिमाओं के लोग दर्शन कर सकें। इसके उद्घाटन को लेकर राजस्थान धरोहर एवं संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कमल प्रकाश किशनानी है। भाजपा सरकार में तो सैन पैनोरमा भवन का उद्घाटन नहीं हुआ। इसके बाद सरकार बदल गई। सरकारी प्रशासनिक अधिकारी के यह स्मार्ग अभी अधीन है। जिस करण से सैन समाज के महापुरुषों का अपमान हो रहा है।
श्रीमती कंचन सेन किया कांग्रेस की गेहलोत सरकार से निवेदन-
सरकार से निवेदन करती हूं कि जो हमारे सैन पैनोरमा भवन बना हुआ है। उस पर थोड़ा सा ध्यान दें क्योंकि, वह बहुत दुर्दशा में पड़ा है। वहां पर आए दिन ताले टूटते हैं, और शराबियों ने वहां पर आतंक मचा रखा है। इसलिए बहुत ही अच्छी जगह बना हुआ है, बहुत ही अच्छी जगह है, बहुत ही अच्छी सैन समाज के महापुरुषों की मूर्तियां लगी हुई है। जिस कारण सेन समाज सरकार से निवेदन करता है, कि आप वहां पर थोड़ा बहुत ध्यान दें। या फिर उद्घाटन कृपया करके करे या तो सैन समाज को सुपुर्द दे या अपने हैंडओवर करे। क्योंकि, हमारे सैन समाज के महापुरुषों की बहुत ही दुर्दशा हो रही है। जिस कारण से समाज के लोगो को बहुत टेस पहुंच रही है। क्योंकि पैनोरमा भवन दिनों दिन और खंडहर में तब्दील हो रहा है। हमारे महापुरुषों के लिए कुछ करे क्योंकि उद्घाटन होना चाहिए और यह सुपुर्द या तो सरकार रखे या हमको सुपुर्द करें तो हम इसकी देखरेख कर सकते हैं। अभी बहुत ही खंडहर स्थिति हो रखी है उसकी, क्योंकि उसमें मूर्तियां है, भगवान ना चाहे कुछ खंडित हो। वहां एनीटाइम ताले टूटते रहते है, 5 बार तो टूट चुके हैं। इसलिए हम सरकार से निवेदन करते हैं कि हमारे महापुरुषों का ऐसे अपमान नहीं किया जाए।
सभार🙏🙏

सेन समाज को समर्पित
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button