जगदलपुर की पार्षद। के खिलाफ
करपावंड मण्डल में धरना प्रदर्शन किया गया


छिनदगाव। पत्रिका
भारतीय जनता पार्टी केद्वारा करपावड मण्डल में जगदलपुर
पार्षद कोमल सेना के खिलाफ़
आवास दिलाने के नाम से पैसा ठगी करने एवं गरीबों से पैसा
लिया गया पिडित महिला को
न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के के द्वारा नगर बंद
करने निर्णय लिया गया
मंच के माध्यम से डॉक्टर शुभाऊ कश्यप ने कहा कि
बस्तर की पुलिस छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के दबाव में
आ कर सोई हुई है उन्हें सच्चाई नजर नहीं आ रही है पिडिता
को न्याय नहीं दिला पा रही है
साक्ष्य प्रमाण होने के बाद भी पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं लिखा जाना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है यहां कानून नाम की कोई चीज बची नहीं है पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन के स्वरूप को लोकतांत्रिक तरीके से उग्र किया जायेगा
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट—–