राष्ट्रीय संत असंग देव का आगमन!


डोंगरगांव – जाने माने कबीरपंथी राष्ट्रीय संत महंत असंग देव साहेब का आगमन नगर के डॉ नीरेंद्र साहू के निज निवास में हुआ। जिसमें नगर के वरिष्ठजनो एवं परिवारजनों के द्वारा उनका बन्दगी किया गया।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति में महंत असंग देव ने जीवन जीने के तरीके , सामाजिक ,राजनीतिक के विभिन्न पहलुओं से लोगों को मार्गदर्शित किया .
असंग देव ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है , जबकि मनुष्य अपने ही कर्मों से पशु से निम्नस्तर का व्यवहार करने लग जाता है . देश में राजनीतिक, सामाजिक उत्थान की आवश्यकता है व उचित प्रतिभा ,संभावना को आपको समझने की आवश्यकता है .
आयोजन को डा. नीरेंद्र साहू ने भी धन्यवाद कर संबोधित किया व कहा कि हम सभी असंग देव जी की सानिध्य में कृतार्थ हुए .
इस कार्यक्रम में कबीर विचार मंच के अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू,जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश साहू,जनपद सभापति श्रीमती दीपिका साहू,वरीष्ठजनो में राजेंद्रसिंह ठाकुर,मंगतू यादव,सुरेंद्र साहू,मन्नूलाल यादव,मानिक लाल देवांगन, भूपेंद्र यदु,नीलकंठ साहू,के पी साहू,राजेन्द्र साहू,नरेश साहू,पार्षद डीकेश साहू,पुरषोत्तम साहू व अन्य श्रद्धालुगण व परिचित संबधित अतिथि गण की विशेष मौजूदगी में कार्यक्रम पूर्ण आनंदयम रहा .
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——